श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मैच 1 मार्च को खेला जाना है। श्रीलंकाई टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। श्रीलंकाई टीम की नजर अब वाइटवॉश पर है, जबकि वेस्टइंडीज के लिए यह मैच प्रतिष्ठा की लड़ाई होगा। मैच पल्लेकल के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरा मैच श्रीलंका ने एकतरफा अंदाज में जीत लिया था। अविष्का फर्नांडो ने 127 जबकि कुसल मेंडिस ने 119 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों के दम पर श्रीलंका ने 345 रन बनाए थे। शेल्डन कोटरेल ने वेस्टइंडीज की ओर से चार विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज ने जवाब में तीन विकेट पर 130 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद अगले सात विकेट महज 54 रनों के अंदर गिर गए थे। धनंजय डिसिल्वा ने 30 रन देकर तीन विकेट और वनिंदु हसरंगा ने 57 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
हेड टू हेड
दोनों टीमों ने अभी तक एक दूसरे के खिलाफ 28-28 मैचों में जीत दर्ज की है। इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज 28-26 से आगे था।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
अविष्का फर्नांडो (श्रीलंका): फर्नांडो पिछले काफी समय से अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने 123 गेंद पर 127 रन ठोके थे। एक बार फिर श्रीलंका को उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।
शेल्डन कोटरेल (वेस्टइंडीज): कोटरेल इस सीरीज में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने अपनी पहली 9 गेंद में दो विकेट निकाल लिए थे। कोटरेल साझेदारी तोड़ने में माहिर हैं, इस बार फिर उनसे ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
संभावित प्लेइंग XI
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, धनंजय डिसिल्वा, इसुरु उडाना, वनिंदु हसरंगा, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप।
वेस्टइंडीज: शाई होप, सुनील एंब्रिस, डैरेन ब्रावो, रेस्टन चेज, निकोलस पूरन, कीरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, फैबियन एलेन, अलजारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल।
प्रिडिक्शन
श्रीलंका एक और जीत के साथ सीरीज में क्लीनस्वीप कर लेगा।